लैम्पपोस्ट
इश्क वाला इतवार – लैम्पपोस्ट

जिन्दगी एक कहानी भी है और जिन्दगी एक यात्रा भी। यों तो हम सभी अपनी-अपनी नजर से जिन्दगी को देखते हैं, लेकिन अगर लैम्पपोस्ट हो तो ये देखना कुछ आसान हो जाता है। लैम्प पोस्ट हो तो जिन्दगी की यात्रा भी आसान हो जाती है। और अगर लैम्प पोस्ट की झरती रोशनी में प्यार की कोई कहानी पढ़ी और सुनी जाए, तो कहते हैं ये जिन्दगी उत्सव में बदल जाती है….तो फिर आइये लैम्प पोस्ट पर….ढेर सारी प्रेम कहानियाँ कर रही हैं आपका इन्तजार !
लिंक- https://youtu.be/9gG-lIV93Ik