कथा संवेद श्रेष्ठ कहानी (2020-21) – पाठकों की पसंद
‘संवेद’ विगत तीस वर्षों से सतत सक्रिय है। ‘संवेद’ के नये प्रकल्प ‘कथा-संवेद’को मिल रहे आपके स्नेह और समर्थन से उत्साहित होकर हमने पिछले दिनों आपसे ‘संवेद कथा उत्सव’ की परिकल्पना साझा की थी। इस क्रम में पाठकों की पसन्द की सर्वश्रेष्ठ कहानी के चयन हेतु पिछले वर्ष प्रकाशित कहानियों में सर्वाधिक पढ़ी, सुनी और साझा की गई तीन कहानियाँ हमने सुधी पाठकों के समक्ष एक बार पुनः प्रस्तुत की थी। संवेद के पाठकों ने जिस उत्साह और भरोसे के साथ इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। आज पाठकों का निर्णय आपसब से साझा करते हुए हम हर्ष का अनुभव कर रहे हैं।
इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम शीघ्र ही आपसे कथाकारों और आलोचकों के निर्णय भी साझा करेंगे।
चयनित कथाकारों- रश्मि शर्मा, वैभव सिंह तथा राकेश दूबे को ‘संवेद’ और आप सब की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
अगर आपने इन कहानियों को पढ़ा या सुना नहीं हो तो नीचे क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
.
[…] साहित्य, विचार और संस्कृति का वाहक […]