कथा संवेद श्रेष्ठ कहानी (2020-21) – आलोचकों की पसन्द
संवेद कथा उत्सव के अंतर्गत कथा-संवेद श्रेष्ठ कहानी (2020-21) श्रृंखला में अबतक हम आपसे पाठकों और कथाकारों की पसंद साझा कर चुके हैं। इस क्रम में आलोचकों की पसन्द की सर्वश्रेष्ठ कहानी के चयन हेतु पिछले वर्ष प्रकाशित कहानियों में सर्वाधिक पढ़ी, सुनी और साझा की गई उन्हीं तीन कहानियों को हमने तीन महत्त्वपूर्ण आलोचकों की समिति के पास मूल्यांकन के लिये भेजा था। इस समिति के सम्मानित सदस्य थे- रोहिणी अग्रवाल, जय प्रकाश और बजरंग बिहारी तिवारी।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर हमारे आग्रह का मान रखने के लिए निर्णायक समिति के माननीय सदस्यों के प्रति हम हृदय से कृतज्ञ हैं। इनके द्वारा दिये गये अंकों के औसत के आधार पर हमने इनकी पसंद का क्रम तय किया है। कथा-संवेद श्रेष्ठ कहानी (2020-21) के अंतर्गत आलोचकों की पसंद आपसब से साझा करते हुए हम हर्ष का अनुभव कर रहे हैं।
चयनित कथाकारों- रश्मि शर्मा, वैभव सिंह तथा राकेश दूबे को संवेद और आपसब की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
हम शीघ्र ही इन कहानियों की विशेष ऑडियो प्रस्तुति, इनके अंग्रेजी अनुवाद और इनपर केंद्रित खास परिचर्चा के साथ फिर आपके बीच उपस्थि होंगे। कथा-संवेद को मिल रहे आपके स्नेह और समर्थन के लिए पुनः आप सुधी पाठकों और श्रोताओं का हार्दिक आभार!
कथा संवेद श्रेष्ठ कहानी (2020-21) – कथाकारों की पसंद
कथा संवेद श्रेष्ठ कहानी (2020-21) – पाठकों की पसंद
.